प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिला के चिन्हित अनुसूचित जनजाति टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रहिवासियों को नशा मुक्ति, बाल विवाह उन्मूलन, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, अभियान बसेरा,बिहार शताब्दी असंगठित क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार योजना आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इस संबंध मे एक अक्टूबर को जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सम्बद्ध कला जत्था के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत एवं नाटक के माध्यम से मनोरंजक तरीके से रहिवासियों को इन योजनाओं तथा संदेशों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन सारण जिला के हद में मांझी, जलालपुर, लहलादपुर, बनियापुर, एकमा, मढ़ौरा एवं मशरख प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित कुल 26 अनुसूचित जनजाति टोलों में कराया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक रहिवासियों को जागरूक करने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। साथ हीं स्थानीय विकास मित्र एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा इन कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
81 total views, 2 views today