मुंबईः कुर्ला पूर्व के नेहरूनगर पुलिस स्टेशन की हद से महज 17 साल की नाबालिग छात्रा आरती पंचाराम रिठाडिया 30 मार्च से लापता है, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। ठवकर बप्पा कालोनी स्थित यशवंतनगर, गल्ली नंबर दो से गायब हुई छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत नेहरूनगर पुलिस में दर्ज कराई है। करीब दो माह बीतने के बाद भी आरती का कोई सुराग नहीं मिलने से उसकी मां और भाई बहनों का रो-रो कर बूरा हल है।
राजस्थान राज्य के अजमेर से लगे नागोर जिला की रहने वाली आरती का परीवार कुर्ला पूर्व नेहरूनगर स्थित ठवकर बप्पा कालोनी में चप्पल बनाने का काम करता है। आरती के गुमशुदा मामले को नेहरूनगर पुलिस स्टेशन ने गंभिरता से लेते हुए स्थानीय युवकों व उससे मिलने जुलने वालों से पुछताछ कर रही है। आरती के पिता पंचाराम मोतीजी रिठाडिया व उसकी मां मंजू देवी ने बताया कि मेरी बेटी दसवीं की परिक्षा में अचछे अंकों से पास हुई थी। अब हम लोग उसे 11 वीं में एडमीशन कराने वाले थे। इस बीच अचानक 30 मार्च की शाम करीब 6.30 बजे आरती अपने घर से निकली लेकिन वह अबतक वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद हमलोगों ने आरती की गुशुदगी की खबर पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को कांड संख्या 131/19 आईपीसी की धारा 363 के तहत दर्ज किया है।
442 total views, 2 views today