युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में कतरास स्थित विद्या विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित 35वां प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 26 सितंबर से 30 सितंबर तक पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर चाइबासा में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड प्रांत के 47 विद्यालयों के लगभग 600 प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह के 30 प्रतिभागी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार विजेता खिलाड़ी किशोर वर्ग में शांतनु पटवा 5000 मीटर पैदल चाल में प्रथम, धीरज सिंह लंबी कूद एवं त्रिकूद में द्वितीय, आलेख पासवान ने चक्का फेक में प्रथम हैमर थ्रो में प्रथम एवं गोला फेक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तरुण वर्ग में शिवम कुमार ऊंची कूद 800 मीटर दौड़ में प्रथम, 400 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय, सुधांशु त्रिकूद में प्रथम, सागर चौधरी ने हैमर थ्रो में द्वितीय, भाला फेक में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बाल वर्ग में अराधना कुमारी ऊंची कूद में द्वितीय, किशोर वर्ग में कशिश कुमारी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय, 400 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय, तरुण वर्ग में अंजली कुमारी 200 मीटर दौर में द्वितीय स्थान एवं तरुण वर्ग में 4×100 मीटर रिले दौड़ में द्वितीय एवं 4×400 मीटर रिले दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में सर्वश्रेष्ठ द्वितीय स्थान एवं किशोर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
ज्ञात हो कि, उक्त प्रतियोगिता से सभी वर्गों के प्रथम तथा द्वितीय विजेता प्रतिभागी छात्र छात्रा क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आगामी 16 से 19 अक्टूबर को बिहार के भागलपुर जाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप खेमका, सचिव विक्रम राजगाढिया, प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार, उप प्राचार्य श्रेया सरकार, विद्यालय के खेल शिक्षक राजकुमार महतो, विवेक सिंह एवं अंजली सिंह ने सभी विजेता छात्र छात्राओं की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं गौरवशाली भविष्य के लिए विद्यालय परिवार को साधुवाद दी।
55 total views, 1 views today