प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के तकनीकी भवन सम्मेलन कक्ष में बीते 30 सितंबर को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत कामगार को विदाई दिया गया।
यहां समारोह में उपस्थित प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनन्द मोहन प्रसाद ने सेवानिवृत्त डोजर ऑपरेटर तारापदो मुखी को गुलदस्ता व उपहार देकर सम्मानित किया। साथ हीं शुभकामना देते हुए कहा गया कि डीवीसी के स्थानीय पावर प्लांट से सकुशल एवं बेदाग सेवानिवृत्त होना सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सेवानिवृत कामगार के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले डोजर ऑपरेटर मुखी ने भी अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया। मंच संचालन शाहिद एकराम ने किया। जिसमे एचआर सुनील कुमार महतो सहित डीवीसी के कई अधिकारी व सेवानिवृत कर्मियों के परिवारजन मौजूद रहें।
138 total views, 1 views today