एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के ऑफिसर क्लब में 30 सितंबर को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर सितंबर महीने हुए 2 अधिकारी सहित 10 सेवानिवृत कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दिया गया। समारोह में मुख्य रूप से क्षेत्र के क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। जबकि संचालन प्रभारी एसओपी प्रतुल कुमार ने किया।
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत होने वालों में केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चिकित्सा प्रभारी सह चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविंद कुमार, एएडीओसीएम परियोजना से चीफ मैनेजर सह पिछरी पीओ दिनेश चंद्र राय, फिटर सवांखी लाल, क्रेन ऑपरेटर अली हुसैन, एसडीओसीएम परियोजना से जेनरल मजदूर सौखी लाल, गोविंद परिंदा, ओएस विल्सन कुमार, ढोरी परियोजना से खीरू महतो, जीएम यूनिट से सीनियर क्लर्क नंदलाल महतो, ड्राइवर डेगन सिंह शामिल है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक सिन्हा तथा श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जीएम सिन्हा ने कहा कि जब हम ज्वॉइन होते है तभी सेवानिवृति का समय भी तय हो जाता है। इन सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी हित में काफी योगदान दिया है। कहा कि नौकरी करने वाले हर किसी को एक न एक दिन सेवा से मुक्त होना पड़ता है। इन सेवानिवृत्त कर्मियों से नए कामगारों को काफी कुछ सीखने को मिला है। आप सभी की कमी कंपनी को खलेगी।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों ने सभी के साथ बेहतर संपर्क रखते हुए अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाया है। सेवानिवृत्त कर्मियों के आगे का जीवन खुशी के साथ बीते इसकी उन्होंने कामना की। साथ ही कहा कि पिछले वर्ष लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन कर सीसीएल के ढोरी क्षेत्र ने कंपनी स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया है।
मौके पर एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, क्वालिटी ऑफिसर अक्षय लाल यादव, वित्त प्रबंधक ओंकार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, कुमारी माला, अभिषेक कुमार सिन्हा, यूनियन प्रतिनिधियो में भीम महतो, धीरज पांडेय, ओम शंकर सिंह, विकास सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, राजू भूखिया, राम नारायण राम, जवाहर लाल यादव, महेंद्र चौधरी, नरेश महतो, उज्जवल मुखर्जी, प्रेम महतो, कैलाश ठाकुर, जयनाथ मेहता आदि उपस्थित थे।
91 total views, 1 views today