वार्ड पार्षदों द्वारा नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद एकदिनी उपवास

कार्यपालक पदाधिकारी के मानमानी के खिलाफ आंदोलन

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड-27 समेत अन्य आधा दर्जन वार्डों में एक भी योजना शुरू नहीं करने से खिन्न वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मेहता के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों ने 30 सितंबर को नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करनेवालो में मो. आदिल हसन, अजहर मिकरानी, महताब आलम विक्की, अशोक राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. नूर आलम, प्रखंड प्रधान महासचिव पवन सिंह, भाकपा माले के सुरेंद्र सिंह, आसिफ होदा, मो. एजाज, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो. क्यूम आदि शामिल थे।

आंदोलनकारियों ने एकदिनी उपवास शुरु कर दिया। इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुकेश कुमार मेहता ने की। सभा को उपरोक्त नेताओं ने संबोधित किया‌।

सभा को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर कुछ वार्डों पर मेहरबान तो कुछ वार्डों का अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई वार्डों में 4-5 योजना का कार्य किया गया है, जबकि आधे दर्जन वार्डों में बोर्ड गठन का करीब दो वर्ष होने को है लेकिन एक भी योजना शुरू नहीं किया गया है। ऐसे वार्डों की जनता वार्ड पार्षद को राह नहीं चलने दे रहे हैं। वार्ड के विकास संबंधी सवाल पूछ रहे हैं।

वार्ड पार्षदो ने कहा कि योजना शुरू तो कर दिया जाता है, लेकिन प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया जाता है। सफाई एवं कूड़ा उठाव का टेंडर पेपर तक नहीं दिखाया जा रहा है। यह वार्ड पार्षदों का अपमान है। अगर मांग पूरा नहीं किया गया तो इसके खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा। अंत में अनुमंडलाधिकारी दीलीप कुमार द्वारा तैनात मजिस्ट्रेट से वार्ता कर मांग-पत्र को कार्यपालक पदाधिकारी के पास पहुंचाने के आश्वासन के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

 110 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *