सीसीएल कथारा क्षेत्र के कुल 13 कर्मी के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में आफिसर्स क्लब कथारा में 30 सितंबर को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा संचालन सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया। विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि जो सेवा में आता है उसे निर्धारित समय के बाद सेवानिवृत होना पड़ता है। आज के बाद आप सभी के जीवन की दूसरी पारी शुरु हो रहा है। अब आपको वेतन के बदले पेंशन मिलेगा, इसलिए सेवानिवृति के बाद मिल्नेवाली एकमुस्त धनराशि यथा ग्रेच्युटी, सीएमपीएफ व् अन्य को संजोकर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरत होने पर हीं इस पैसे का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह राशि आपके जीवनभर की गाढ़ी कमाई से कटा धन में ब्याज सहित दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति का अहंकार उसका सर्वनाश का कारण बनता है, जबकि परोपकार महान बनाता है। कहा कि भारत जैसा खुशहाल देश विश्व में कोई अन्य देश नहीं है। हमें गर्व है कि हम इस महान देश के रहिवासी है। इस अवसर पर कथारा क्षेत्र के कुल 13 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई, जिन्हें प्रबंधन द्वारा माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल, प्रमाण पत्र, पवित्र धर्म ग्रंथ, पोस्ट रिटायरमेंट चिकित्सा पत्र, डिनर सेट तथा स्ट्रॉली उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व उपस्थित एसीसी सदस्यों ने वक्तव्य में कहा कि आज से आप सबो के जीवन की दुसरी पारी शुरू होने वाली है। कंपनी आपके सेवानिवृत्ति के बाद जो भविष्य निधि राशि एक मुस्त देती है उसे काफी सोंच समझ कर खर्च करे। कंपनी आपको सेवानिवृत्त के बाद जो पेंशन देगी उसे लेने के लिए आपको स्वस्थ्य रहने की जरुरत है। इस लिए आप अब अपने जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए व्यस्त रहने का प्रयास करें।
मौके पर महाप्रबंधक संजय कुमार के अलावा विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, एसीसी सदस्य बालेश्वर गोप, मथुरा सिंह यादव, पी के जायसवाल, कामोद प्रसाद, इकबाल अहमद, विजय कुमार सिंह, सचिन कुमार, निजाम अंसारी आदि उपस्थित थे, जबकि सेवानिवृत्त होनेवालो में कथारा वाशरी के नौ, क्षेत्रीय कर्मशाला, स्वांग कोलियरी तथा कथारा कोलियरी के एक कर्मी शामिल थे।
बताया जाता है कि सेवानिवृत होनेवालो में कथारा वाशरी के मेकेनिकल फोरमैन भुरू राम, मेकेनिकल फोरमैन जी.एम. खान, मेकेनिकल फोरमैन कृष्णा प्रसाद, मेकेनिकल फोरमैन नियाज अहमद, वेल्डर केटेगरी छह लखवीर सिंह, वेल्डर केटेगरी छह टिंकू साव, सहायक फोरमैन मंजूर अली, वेल्डर केटेगरी छह नुर हुसैन, फिटर सह ऑपरेटर कृष्णा देव सिंह, क्षेत्रीय कर्मशाला के ईपी फिटर कार्तिक महतो, जारंगडीह कोलियरी के ईपीएच धनेश्वर घटवार, स्वांग कोलियरी के ईपी फिटर फाल्गुनी हजाम तथा कथारा कोलियरी के ईपी फिटर गणेश महतो को सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी।
79 total views, 2 views today