ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट ओपी परिसर में 29 सितंबर को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पेटरवार के अंचल अधिकारी अशोक राम ने की।
इस अवसर पर शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी राम ने कहा कि तेनुघाट ओपी क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांति पूर्वक मनाया जाता है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी पूजा शांतिपूर्वक मनाया जाएगा। कहा कि पूजा के अवसर पर सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। प्रशासन भी पूरी तरह से सरकार की गाइडलाइन का पालन करेगी। उपद्रवी पर प्रशासन की पैनी नजर रखी जाएगी।
ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति को अपने कार्यकर्ता को हमेशा सजग रखना होगा। पूजा के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी हमेशा दुर्गा पूजा पंडाल के आस पास ही रहेगी। उन्होंने कहा कि बिजयादशमी को तेनुघाट छोटा चौक पर होने वाले रावण दहन के समय पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आएगी।
बैठक में शांति समिति सदस्य दीनानाथ चौबे, राजेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव, मोहम्मद अख्तर हुसैन, जगदीश सिंह, रिजवान अंसारी, गंगा तुरी, अजीत कुमार पांडेय, तरुणी प्रकाश श्रीवास्तव, जयलाल कमार, झरी तुरी, लाल बहादुर शर्मा, इसराइल अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, सुनील शर्मा, राजन कुमार आदि उपस्थित थे।
152 total views, 1 views today