एसडीपीओ नवल किशोर ने सोनपुर में की प्रेस वार्ता
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के यदुवंशी चौक के पास लूटे गए एयरटेल कंपनी का टेलीकॉम मेटेरियल लोडेड पिकअप वाहन लूट कांड का उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है। लुटेरों ने बीते 20 सितम्बर को पिकअप चालक को बंधक बनाकर उपरोक्त लूट कांड को अंजाम दिया था।
सोनपुर के एसडीपीओ नवल किशोर ने 28:सितंबर को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में उपरोक्त जानकारी दी। उनके साथ सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन भी उपस्थित थे। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस कांड का सफलता पूर्वक उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिनकी निशानदेही के आधार पर कांड में लूटे गए पिकअप तथा घटना कारित करने में उपयोग किए गए एक बोलेरो वाहन एवं एक टिआगो कार को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बीते 20 सितंबर को सोनपुर थाना क्षेत्र के यदुवंशी चौक के समीप अज्ञात 3-4 अपराधकर्मियों द्वारा उक्त पिकअप (पंजीयन क्रमांक-BR01GB-3094) के चालक को बंधक बनाकर पिकअप एवं उस पर लोड एयरटेल कंपनी का टेलीकॉम मटेरियल वाहन सहित लूट लिया गया था।
इस घटना के संबंध में सुबोध कुमार के आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना में कांड क्रमांक-776/24 बीएनएस की धारा-111/309 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेहीं के आधार पर कांड में लूटे गए पिकअप तथा घटना कारित करने में उपयोग किए गए एक बोलेरो एवं एक टिआगो कार को बरामद कर लिया गया है। कांड में लूटे गए पिकअप पर लोड एयरटेल टावर के सामानों की बरामदगी एवं शेष संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कांड अनुसंधान अंतर्गत है।
एसडीपीओ के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में वैशाली जिला के हद में बिदुपुर थाना क्षेत्र के धबौली के संजीव कुमार के पुत्र सौरभ कुमार, इसी थाने के मझौली पारा के स्व. देवेंद्र चौधरी के पुत्र सनोज चौधरी, उफरौल एवं ककरहट्टा के मनोज सिंह का पुत्र विशाल कुमार शामिल है। इनके पास से घटना में लूटा गया एक पिकअप, घटना कारित करने में प्रयोग किए गए एक बोलेरो कार, घटना कारित करने में प्रयोग किए गए एक टाटा टियागो कार, घटना कारित करने में प्रयोग किए गए दो मोबाईल फोन भी बरामद एवं जप्त किया गया है।
75 total views, 4 views today