दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 27 सितंबर को जिला मुख्यालय छपरा स्थित भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया।

जिले के युवाओं को कला और संस्कृति से जोड़ने तथा प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रोत्साहन देने के लिए सारण जिला प्रशासन द्वारा 27 से 28 सितंबर तक जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 15 से 29 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी समीर ने इस उत्सव के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा उत्सव के माध्यम से स्थानीय युवा कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिये बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विजेता कलाकार आगे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शिरकत कर सकेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागी कलाकारों को अपनी तरफ से साधुवाद दी।

इस दो दिवसीय युवा उत्सव में समूह लोक नृत्य का भी आयोजन होगा, जिसमें इस विधा में भाग लेने के लिए प्रत्येक दल के लिए संगत कलाकारों सहित अधिकतम 20 प्रतिभागियों की संख्या अनुमान्य की गई है। इसी तरह समूह गायन व लोकगीत एकल लोकगाथा से जुड़ी विधा में भाग लेने के लिए प्रत्येक दल में संगत कलाकारों सहित अधिकतम 10 कलाकार भाग ले सकते हैं। गायकों की अधिकतम क्षमता 10 हो सकती है।

कहानी लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ऑन द स्पॉट विषय दिया जाएगा। जबकि कविता लेखन प्रतियोगिता के लिए विषय ऑन द स्पॉट दिया जाएगा। यहां चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छाया चित्र प्रतियोगिता का भी आयोजन हो रहा है।

वक्तृता (भाषण) प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में ही भाषण तैयार करना होगा। जहां तक एकांकी नाटक प्रतियोगिता की बात है तो इस नाट्य प्रस्तुति में कलाकारों की संख्या अधिकतम 12 होगी। शास्त्रीय गायन (एकल) हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक शैली प्रतियोगिता भी होगी।

शास्त्रीय वादन (एकल) प्रतियोगिता के तहत सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा एवं मृदंगम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपना वाद्य यंत्र साथ लायेंगे। हारमोनियम (सुगम) वादन प्रतियोगिता, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में कथक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी का कार्यक्रम आयोजित होगा।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रतिभागीगण उपस्थित थे।

 49 total views,  49 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *