प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। माकपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने 27 सितंबर को बैंक ऑफ़ इंडिया गोमियां शाखा पहुंचकर शाखा प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा।प्रतिनिधिमंडल ने यहां केवाईसी अपडेट करने के लिए काउंटर बढ़ाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में माकपा गोमियां प्रखंड कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने 27 सितंबर को बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रोशन कुमार को मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व माकपा के बोकारो जिला सचिव मंडल सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास ने किया।
मांग पत्र सौंपते हुए माकपा प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने कहा कि सियारी गांव के एक युवक सुदामा उर्फ पिंटू कुमार जो अपनी मां स्वर्गीय फागुनी देवी के मृत्यु दावा के भुगतान के लिए पिछले तीन-चार महीनों से बैंक ऑफ़ इंडिया गोमियां शाखा का चक्कर लगा रहा है। बैंक अधिकारी द्वारा उसे घुमाया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा कहा गया कि बैंक के अधिकारी भुवनेश्वर महतो द्वारा मृत्यु दावा संबंधी कागजात को फेंक दिया गया और पीड़ित के साथ गलत व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित युवक एक दिहाड़ी मजदूर है। अपने जीविकोपार्जन के लिए दूसरे प्रदेश में पलायन कर चुका है। इस तरह के व्यक्ति को बैंक अधिकारियों के द्वारा बेवजह परेशान करना काम को बाधित करना व् दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि हमने लिखित मांग पत्र शाखा प्रबंधक को दिया है और यह मांग किया है कि 15 दिनों के अंदर उस युवक को अपनी मां के मृत्यु दावा का भुगतान किया जाए अन्यथा 15 दिनों के बाद हमारी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
उन्होंने कहा कि बैंक आफ इंडिया के खाताधारियों को सी-केवाईसी के नाम पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि सी-केवाईसी के लिए काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए एवं स्पेशल काउंटर लगाया जाए। प्रतिनिधि मंडल में माकपा नेता विनय स्वर्णकर एवं भोला स्वर्णकार आदि मौजूद थे।
74 total views, 4 views today