एस. पी. सक्सेना/बोकारो (झारखंड)। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के बी कॉलेज बेरमो मे राष्ट्रीय सेवा योजना का 55वां स्थापना दिवस मनाया और राष्ट्र निर्माण में एन एस एस की भूमिका विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना की 55 वें स्थापना दिवस एवम एकदिवसीय सेमिनार राष्ट्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका विषय पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में विधिवत् दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलित करने में प्राचार्य, प्रोफेसर इंचार्ज, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सीसीएल, सीएसआर पदाधिकारी शामिल रहे।
सेमिनार सरस्वती वन्दना, एन एस एस के संकल्प एवम लक्ष्य गीत के साथ शूरू किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने अपने भाषण में स्थापना दिवस की शुरुआत शुभ कामनाएं देते हुए शूरू किया। कहा कि एन एस एस के माध्यम से स्वयं सेवक समाज सेवा का कार्य करते हैं, समाज सेवा उनके व्यक्तित्व और चरित्र का समग्र विकास करती है।
प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि एन एस एस के माध्यम से युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना प्रबल होती है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने स्वयं सेवकों को 24 सितंबर को एन एस एस की स्थापना दिवस, उद्देश्य व महत्व के बारे में बताया।
उन्होने अपने संबोधन में कहा कि स्वयं सेवक अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें। सदैव राष्ट्र हित के लिए अपने को प्रस्तुत करें। सभी के कल्याण के साथ साथ स्वयं का कल्याण भी करें।
चंदन कुमार ने कहा कि एन एस एस के आदर्श वाक्य नॉट मि बट यू ( स्वयं से पहले आप पर ) के बारे में बताया। कहा कि यह हमें नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना सिखलाता है। देश के 65 फीसदी जनसंख्या युवाओं की है, जिनके कंधों पर देश की जिम्मेदारी है। ये युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
मौके पर स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया जिनमें प्रथम कुमार, मोहिनी कुमारी, निधि कुमारी, आकांक्षा अग्रवाल, सोनू कुमार शर्मा, शहजादी सहगुफा, सुमीत सिंह, सुभाष कुमार, रिया कुमारी, जागृति कुमारी आदि रहे।
मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरुण रंजन ने किया। स्थापना दिवस सह सेमीनार में उपरोक्त के अलावा डॉ वासुदेव प्रजापति, प्रो. अमीत कुमार रवि, प्रो. विपुल कुमार पांडेय, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, आदि।
प्रो. सुनीता कुमारी, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, मो. साजिद, रवि कुमार यादविंदू, दीपक कुमार राय, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, करिश्मा समेत कॉलेज परिवार के सभी सदस्य, छात्र छात्राएं, एन एस एस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।
108 total views, 2 views today