प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 24 सितंबर को जिला मुख्यालय छपरा स्थित समाहरणालय सभागार में जिले में बाढ़ से संबंधित समीक्षा बैठक की।
डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से बाढ़ का पानी निकलने के पश्चात वहां आने वाली समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों से गहन विचार विमर्श किया। समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि सोनपुर प्रखंड के हद में दियारा क्षेत्र के उत्तरी, पूर्वी सबलपुर, हासिलपुर, कसमर गांव में अभी भी बाढ़ ka पानी है। जहां 13 नावों का परिचालन हो रहा है।
इस अवसर पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी समीर ने सोनपुर के अंचल अधिकारी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी के स्थिति की जानकारी ली। अंचल अधिकारी सोनपुर द्वारा बताया गया कि प्रभावित क्षेत्र में लगातार पानी कम हो रहा है। सोनपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के उत्तरी, पूर्वी सबलपुर, हासिलपुर, कसमर गांव में अभी भी पानी है।
जहां 13 नावों का परिचालन हो रहा है। कहा गया कि आवश्यकतानुसार कल से नाव का परिचालन और कम कर दिया जाएगा। सोनपुर में चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई घर को आवश्यकता अनुसार चलाने की बात कही गई। बताया गया कि दिघवारा प्रखंड के निचले हिस्से में भी पानी भरा है, जहां अभी भी 5 नावों का परिचालन हो रहा है।
बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित सदर प्रखंड के तीनों पंचायतों में बाढ़ का पानी हट चुका है। यहां भी निचले इलाकों में नावों का परिचालन हो रहा है। मांझी प्रखंड में भी प्रभावित क्षेत्रों मे पानी कम हो गया है। कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण सारण द्वारा बताया गया कि क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मती कर लिया गया है।
जिलाधिकारी m समीर ने जिले के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अंचल अधिकारियों से बाढ़ से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन जिला आपदा शाखा सारण को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सोनपुर प्रखंड में एक पशु की मृत्यु से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया।
बाढ़ के कारण मृतको के आश्रितों को शीघ्र अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान का निर्देश
समीक्षा बैठक में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ के कारण व्यक्ति की मृत्यु होने पर अनुग्रह अनुदान की राशि शीघ्र आश्रित को भुगतान करने का निर्देश दिया गया। सभी अंचल अधिकारी को प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ बैठक कर फसल क्षति का मैपिंग फसलवार तैयार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।
92 total views, 2 views today