माॅब लींचिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इंसाफ मंच का धरना

बनवीरा मुखिया नारायण शर्मा एवं नीमगली के बेचू सेठ के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में विद्यापतिनगर में बीते माह हुई मॉब लिंचिंग की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 सितंबर को आरक्षी अधीक्षक (एसपी) कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया।

ज्ञात हो कि समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र रहीमाबाद वार्ड-3 रहिवासी सजलूम कुरैशी के साथ बीते माह 16 अगस्त को विद्यापतिनगर थाना के मऊ बाजार में माॅब लींचिंग की घटना हुई थी। गौकशी का आरोप लगाकर उन्हें बेरहमी से मारा-पीटा जा रहा था। बगल से गुजर रही 112 की पुलिस मरनासन्न अवस्था में भीड़ से छुड़ाकर उन्हें अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया।

इस मामले में विद्यापतिनगर थाना में 114/24 दर्ज किया गया था। घटना के महीने भर से अधिक हो गये, मुख्य अभियुक्त चन्दन झा आदि का फोटो बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के साथ वायरल हो रहा है। आरोपी खुल्लम खुल्ला घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है।

इसके खिलाफ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इंसाफ मंच के जंडे-बैनर तले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष सरकारी बस स्टैंड में धरना पर बैठ गये। मौके पर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष डॉ खुर्शीद खैर ने किया।

सभा को भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महावीर पोद्दार, जीबछ पासवान, इंसाफ मंच के कौसर अख्तर खलील, गंगा प्रसाद पासवान, आसिफ होदा, मो. अलाउद्दीन, जावेद हाशमी, मो. फरमान, मो. शकूर, दीपक यदुवंशी, तनंजय प्रकाश, इंसाफ मंच के दरभंगा जिला सचिव पप्पू खां आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि माॅब लींचिंग के वायरल विडियो फूटेज के आधार पर माॅब लींचिंग का धारा जोड़ने, तमाम दोषियों का नाम जोड़ने एवं गिरफ्तार करने, गिरती कानून-व्यवस्था को सुधारने, बकरे की मांस व्यापारी को सुरक्षा देने की मांग पर जोर दिया।

इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष मो. नेयाज अहमद ने कहा कि उक्त घटना दु:खद एवं निंदनीय है। इंसाफ मंच दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जदयू एवं भाजपा की डबल इंजन की बिहार सरकार में कानून- व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है।

बदमाश एवं दंगाई शक्ति खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रही है। अपराध चरम पर है और सुशासन की प्रशासन इसे रोक पाने में असमर्थ है। बिहार में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। बढ़ती हत्या- अपराध से पूरा बिहार आहत है।

उन्होंने कहा कि इंसाफ मंच एवं भाकपा माले पीड़ित को न्याय दिलाने की पक्षधर रही है और पीड़ित सर्जमूल कुरैशी को अवश्य न्याय दिलाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष चलाने की घोषणा की‌।

अध्यक्षीय संबोधन में डॉ खुर्शीद खैर ने बनवीरा के मुखिया नारायण शर्मा एवं शहर के नीमगली के बेचू सेठ के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की घोषणा की।

 54 total views,  5 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *