प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत सीटू के बैनर तले 23 सितंबर को बोकारो थर्मल स्थित सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
सहायक श्रमायुक्त को मांग पत्र सौंपते वक्त सीटू के राज्य उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर एवं सीटू जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि आज पूरे देश में केंद्रीय ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में चार लेबर कोर्ट को रद्द करने, सभी मजदूरों को न्यूनतम राष्ट्रीय वेतन ₹26 हजार की घोषणा करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसे काला दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा हम सभी प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र सहायक श्रमायुक्त बोकारो थर्मल को देकर यह मांग किया गया कि देश के मजदूर वर्ग की मांगों पर व्यक्तिगत हस्तक्षेप किया जाए। उन्होंने कहा कि आज देश का मजदूर वर्ग अपने आप को अपने अधिकारों से वंचित महसूस कर रहा है, क्योंकि उनकी मांगों पर भारत सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा आठ सूत्री मांगों पर यदि भारत सरकार व्यक्तिगत हस्तक्षेप नहीं करती है एवं इसके समाधान हेतु सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आने वाले दिनों में जिस तरह से देश के किसान तीन काला कृषि कानून को वापस करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे, मजदूर भी चार लेबर कोड को रद्द करने समेत इन आठ सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतरेगी।
प्रदर्शन कार्यक्रम में सीटू नेता श्याम बिहारी सिंह दिनकर, विजय भोई, मनोज पासवान, राकेश कुमार, निजाम अंसारी, कमलेश गुप्ता, गोवर्धन रविदास, शंकर प्रजापति, नबी हुसैन, कयामुद्दीन, केसी मंडल, सुरेश यादव, सूरज कुमार, चमन प्रजापति, लोकनाथ ठाकुर समेत दर्जनों दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
73 total views, 1 views today