एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आयेदिन हाथियों के समूह द्वारा ग्रामीण हलकों में उत्पात मचाये जाने की घटना बोकारो जिले में अब आम हो गया है। उन जंगली हाथियों पर नकेल कसने में वन विभाग की टीम अबतक पुरी तरह नाकाम रहा है। जिससे रहिवासियों में भय व्याप्त है। ताज़ा वाकया बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड क्षेत्र का है, जहां जंगली हाथी ने विद्यालय का दीवार तोड़कर मिड डे मील का चावल चट कर गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के उपरघाट स्थित पोखरिया पंचायत में 22 सितंबर की सुबह एक जंगली हाथी के आगमन से ग्रामीण रहिवासियों में दहशत का माहौल बन गया है। रहिवासियों के अनुसार डेगागढ़ा फुटबॉल मैदान के समीप कटहल टांड में एक जंगली हाथी को आराम करते देखा गया। यह खबर तेजी से पूरे पंचायत में फैल गया, जिससे रहिवासी चिंतित हो गए।
पोखरिया पंचायत के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और मुखिया पति शनिचर गंझु ने बताया कि जंगली हाथी दिन भर बांस की छाया में आराम करता रहा।शाम के समय वह उठकर बगल के नव प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोलाडेगागढ़ा की ओर बढ़ा और वहां दीवार तोड़कर अंदर रखे मिड-डे मील (एमडीएम) का चावल चट कर गया। इसके बाद हाथी को मोचरों की ओर बढ़ते देखा गया।
ग्रामीणों में इस घटना के बाद से काफी डर का माहौल है, क्योंकि उन्हें नहीं पता कि हाथी रात में और कहां जाकर क्या नुकसान करेगा। हालांकि, वन विभाग की ओर से हाथी को भगाने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे रहिवासी चिंता और उहापोह की स्थिति में है।
108 total views, 2 views today