नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सोनपुर रेल मंडल के हद में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 21 सितंबर को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मुजफ्फरपुर के रेल कर्मचारी एवं रेल उपभोक्ताओं के बीच साफ -सफाई की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने यहां स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को स्टेशनों, ट्रेनों एवं रेलवे परिसर तथा अपने आस-पास के जगहों को साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया। यात्रियों ने भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को ट्रेन में तथा रेलवे परिसर में गंदगी न फैलाने एवं डस्टबिन का उपयोग करने के लिए भी जागृत किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों को डस्टबिन के प्रकार एवं उसके उपयोग के बारे में बताया गया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों में वृक्षारोपण
इसके अलावे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। साथ ही स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्वच्छ वातावरण प्रदान करने वाले सफाई मित्रों के लिए स्टेशनों पर रेलवे डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जहां उनका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है।
82 total views, 2 views today