ओवरब्रीज निर्माण की मांग को लेकर रेल विकास- विस्तार मंच का आक्रोश मार्च

जनतांत्रिक आंदोलन पर लाठीचार्ज से लोकतंत्र शर्मशार-सुरेंद्र प्रसाद सिंह

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। रेल विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले 20 सितंबर को समस्तीपुर में आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च में शामिल आंदोलनकारी ओभरब्रिज निर्माण कराने की मांग कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार एक महीने के अंदर समस्तीपुर के भोला टाकीज रेल गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू कराने के सांसद शांभवी चौधरी के दावे का तीन महीने बीत जाने पर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से आक्रोशित जिलावासियों ने रेल विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले आक्रोश मार्च निकालकर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की।

बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता शहर के डीआरएम चौक काली मंदिर के समीप इकट्ठा होकर सर्वदलीय रेल विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले जुलूस निकाला।

ओवरब्रीज निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं, शांभवी चौधरी जबाब दो, मुक्तापुर- दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओवरब्रीज निर्माण शुरू करो, सांसद चौधरी झूठा प्रचार बंद करो, निर्माण का प्रबंध करो आदि नारे लगाते हुए मार्च एसपी रोड, स्टेडियम गोलंबर, समाहरणालय, सरकारी बस स्टैंड, टाऊन थाना, नगर निगम कार्यालय, डीआरएम आफिस होते हुए पुनः काली स्थान चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता मंच के सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर प्रसाद साह ने किया। इस अवसर पर सभा को भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक राय, कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह हजारी, राजद के राम विनोद पासवान, विश्वनाथ राम, राकेश कुमार ठाकुर, चीनी मिल मजदूर यूनियन के शशिभूषण शर्मा, आइसा के लोकेश राज, दीपक यदुवंशी, विवेक सिंह, हिमांशु कुमार, सुशील कुमार राय, साहीद हुसैन समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया।

बतौर मुख्य वक्ता मंच के संयोजक शत्रुध्न राय पंजी ने कहा कि भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण करने की मांग मंच विभिन्न फोरम पर वड्स 2014 से अनवरत उठाता रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में रेल मंत्रालय द्वारा तीनों ब्रिज के लिए 105 करोड़ की राशि आवंटित भी कर दिया, लेकिन राज्य की स्वीकृति-राज्यांश समेत कुछ तकनीकी मामले को लेकर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।

पंजी ने कहा कि दलसिंहसराय रेल गुमटी पर लोकसभा चुनाव पूर्व ही निर्माण कार्य शुरू कराने की जानकारी वर्तमान उजियारपुर सांसद व् केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय द्वारा कथित तौर पर सांझा किया गया था, जो ग़लत साबित हुआ। वहीं दूसरी ओर नव निर्वाचित समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी संसद से शपथ ग्रहण समारोह से लौटते ही बिहार कैबिनेट से इस पेंडिंग वर्क को पास करा लिए जाने की जानकारी प्रेस एवं विडियो जारी कर देते हुए एक महीने के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराने का दावा की थी। उक्त दावे का तीन महीने से अधिक समय हो गया।

निर्माण कार्य शुरू होने का दूर-दूर तक आहट तक सुनाई नहीं दे रहा है। संयोजक ने इस वादा को समस्तीपुर वासियों के साथ वादाखिलाफी करार देते हुए ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर, डीआरएम कार्यालय का घेराव, रेल चक्का जाम समेत धारावाहिक आंदोलन चलाने की घोषणा की।

सभा संचालन कर्ता सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हकीमाबाद रेप व हत्या के खिलाफ आंदोलन पर पुलिसिया लाठीचार्ज एवं गिरफ्तारी निंदनीय कार्रवाई है। यह समस्तीपुर के इतिहास में पहली घटना है जहां पुलिस प्रशासन ने जनतांत्रिक आंदोलन को लाठी से कुचलने का काम किया है। पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए गिरफ्तार निर्दोष आंदोलनकारियों को रिहा करने, रेप व हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने, बढ़ते हत्या-अपराध-दुष्कर्म पर रोक लगाने की मांग की।

 

 71 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *