साभार/ वसई। वसई (पूर्व) की लिंक रोड स्थित वसंत नगरी की एक हाई प्रोफाइल सोसायटी के 4 फ्लैटों से गुरुवार रात चोर लाखों रुपये की जूलरी और नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना से लोगों के मन में दहशत बैठ गई है। फिलहाल, माणिकपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, सेक्टर-2 की गुल मोहर सोसायटी की दो बिल्डिंगों में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में चार फ्लैटों से लाखों रुपये की जूलरी व नकदी साफ कर दी।
जिन घरों में चोरी हुई, वे बंद थे। गर्मी की छुट्टियों के चलते लोग गांव गए हैं। सोसायटी के लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है, जिसमें दो चोर टोपी पहनकर घरों के ताले तोड़ते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस समय पर पट्रोलिंग नहीं करती। गौर करने वाली बात यह है कि यहां से सौ मीटर दूरी पर अपर पुलिस अधीक्षक का कार्यालय है। गौतरलब है कि पालघर जिले में पिछले एक महीने में इसी तरह बंद घरों से 50 से अधिक चोरियां हो चुकी हैं।
312 total views, 1 views today