राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सप्लाई मजदूरों एवं निजी वाहन चालकों ने 19 सितंबर को बोकारो थर्मल प्लांट गेट के समीप डीवीसी अधिकारियों के वाहनों का घेराव आंदोलन किया। विरोध के कारण कई अधिकारी पैदल प्लांट के अन्दर गए।
जानकारी के अनुसार झामुमो से संबंधित झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूरों एवं निजी वाहन चालकों ने बोकारो थर्मल प्लांट गेट के समीप डीवीसी अधिकारियों के वाहनों का घेराव आंदोलन किया। घेराव आंदोलन के कारण डीवीसी के कई अधिकारी को पैदल ही प्लांट के अन्दर जाना पड़ा।
वही भारी हंगामा तथा नारेबाजी के कारण प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद व् उप महाप्रबंधक बिजी होलकर प्लांट के अन्दर नहीं गए। सीआईएसएफ की सुरक्षा के बावजूद उपरोक्त अधिकारी को वापस लौटना पड़ा।
यहां सप्लाई मजदूरों को चिकित्सीय सुविधा देने, डीवीसी के निजी वाहन चालकों का वेतन बढ़ोतरी करने, वार्षिक रख रखाव एएमसी एवं एआरसी मजदूरों को भी सुविधाओं में बढ़ोतरी करने सहित अन्य सुविधाओं से संबंधित 14 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनकारी अधिकारियो का घेराव आंदोलन कर रहे थे।
इस अवसर पर झामुमो बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो तथा झारखंड श्रमिक संघ बोकारो थर्मल शाखा अध्यक्ष ने कहा कि बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर एवं बाहर ठिकेदार के आधीन अधिकारियो का वाहन चला रहे निजी वाहन चालकों को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी भी नही दिया जाता है।
हक मांगने पर उन्हें कार्य से हटा देने की चेतावनी दिया जाता है। कहा गया कि प्लांट के अन्दर एवं बाहर कुल 22 निजी वाहन चालक कार्यरत है। जिनका ईपीएफ भी नही काटा जा रहा है। इन्हे ईइसआईसी का लाभ भी नही मिल रहा है और न ही बोनस ही दिया जाता है। इसके आलावे प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूरों को चिकित्सीय सुविधा भी नही दिया जा रहा है।
घेराव आंदोलन के दौरान प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा गया कि सौंपे गए मांग पत्र पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो आगामी 24 सितम्बर से अनिश्चितकालीन टूल डाउन हड़ताल आंदोलन शुरु किया जायेगा। इस अवसर पर झारखंड श्रमिक संघ बोकारो थर्मल शाखा अध्यक्ष गणेश राम, रीतलाल महतो, पिंटू कर्मा, नरेन्द्र प्रजापति, विकास तिवारी, रामचंद्र यादव, संजय कुमार, पवन कुमार, कुंती देवी, लवली देवी, बसंती देवी सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
129 total views, 2 views today