एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल स्थित सीसीएल अनुदानित स्कूल शिशु विकास विधालय संडे बाजार में 19 सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सतर्कता जागरुकता विषय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल बीएंडके क्षेत्र द्वारा किया गया। इसमें विद्यालय के दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता से पूर्व बीएंडके क्षेत्र के विभागाध्यक्ष योजना एवं परियोजना शम्भू नाथ झा ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हे सतर्कता- जागरूकता तथा जीवन में सत्य- निष्ठा की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के इसी विषय पर प्रासंगिक और सटीक स्लोगन राइटिंग के लिए प्रेरित किया।
यहां उपस्थित क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत के आजादी के बाद देश के स्वच्छता को प्राथमिकता में रखने को कहा था। यही कारण है कि सम्पूर्ण भारत के सरकारी संस्थानों तथा गैर सरकारी संस्थानों में स्वच्छता पखवारा का आयोजन बीते 17 सितंबर से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है। बताया कि इस दौरान सीसीएल प्रबंधन की ओर से कई प्रतियोगितात्मक इवेंट होंगे।
समापन के दिन आयोजन में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं तथा सीसीएल कर्मचारियों को प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर क्षेत्रीय सीएसआर कार्यालय अधीक्षक दिलिप कुमार सोनी सहित विधालय के निदेशक राम अयोध्या सिंह, प्राचार्या उमा वर्मन, परीक्षा प्रभारी मो.असलम, वीक्षक संजीव कुमार, पूजा कुमारी, वरीय आदि।
शिक्षिका सह टीआर रम्भा सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शशिबाला शर्मा, रूपेश केशरी, सैयद सरफराज हुसैन, ममता सिन्हा, स्वेता कुमारी, कमलमती गुप्ता, नीलम देवी के अलावा छपीत नारायण सिंह, गुरुवारी देवी, माला देवी, ललिता देवी, गौरी देवी व् शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे। जबकि शपथ दिलाने वालों में वर्ग सप्तम की छात्रा श्रेया कुमारी तथा मोकासीफा कौसर की अग्रणी भूमिका रही।
103 total views, 4 views today