जगह-जगह एक से बढ़कर एक प्रतिमा व् पूजा पंडाल रहा आकर्षण का केंद्र
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा 17 सितंबर को विधि विधान व श्रद्धा पूर्वक पूजा की गई। पूजा के अवसर पर जगह-जगह बनाये गए आकर्षक पूजा पंडाल तथा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा श्रद्धालुओं तथा दर्शणार्थियों का मन मोह रहा था। ऐसा लग रहा था, मानो वन में सुंदर सी बगिया अपने आप में एक अजब तरह की आध्यात्म व् सृष्टि का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत कर रहा हो।
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय तथा भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समीप स्थित विद्युत विभाग परिसर में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। प्रतिमा के पीछे लगे सतरंगी चक्र चकरघिन्नी की तरह घूम रहे थे। यहां छोटा किंतु आकर्षक पंडाल बनाए गए थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय के फोरमेन इंचार्ज महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा के देखरेख में पूजा संपन्न कराई गई तथा खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विधूत एवं यांत्रिक विपीन कुमार सहित दर्जनों गणमान्य ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कर्मशाला में प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई, जबकि कथारा वाशरी वन फाइव कार्यालय के समीप देवशिल्पी विश्कर्मा की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस क्रम में जारंगडीह फिल्टर हाउस, क्षेत्रीय भंडार, जारंगडीह खुली खदान वर्क शॉप, कथारा मोड़ कृष्ण चेतना क्लब परिसर, नाइन जीरो विद्युत विभाग, ऑफिस कॉलोनी व् पीओ कार्यालय के समक्ष टैक्सी चालकों द्वारा विधिपूर्वक भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा किया गया।
इस अवसर पर जारंगडीह खुली खदान वर्कशॉप में पूजा समिति अध्यक्ष सह परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, सचिव अजय रविदास, कोषाध्यक्ष लाल श्याम, परियोजना अभियंता विशाल शर्मा, वर्कशॉप इंचार्ज लोकेश लोहार, अंगद ठाकुर, संजीत कुमार सिन्हा, नंद किशोर, नेमचंद मंडल, लक्ष्मण राम, प्रेमलाल, गोपाल ठाकुर, सुनील हाड़ी का विश्वकर्मा पूजा संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा।
92 total views, 2 views today