करगली वाशरी, कथारा व् जारंगडीह में पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। निर्माण के देवता, देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की वार्षिक पूजा समारोह का आयोजन 17 सितंबर को किया जाएगा। विश्वकर्मा पूजा को लेकर बेरमो कोयलांचल में जबर्दस्त हलचल व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार बेरमो कोयलांचल के सीसीएल, डीवीसी औद्योगिक प्रतिष्ठान, निजी गैराज, ट्रांसपोर्ट कार्यालय सहित कई विभागों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर अंतिम तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली वाशरी, कथारा मोड़ फ़िल्टर प्लांट के समीप श्रीकृष्ण चेतना परिसर तथा जारंगडीह फ़िल्टर प्लांट के समीप विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया जायेगा।
करगली वाशरी पूजा समिति के सचिव संजय पांडेय ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करगली वाशरी में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। साथ ही मेला का भी आयोजन किया जायेगा। कहा कि करगली वाशरी में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में दूर दराज से सैकड़ों श्रद्धालु झांकी देखने आते हैं। कहा कि विश्वकर्मा पूजा के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा तन मन से सहयोग किया गया है।
136 total views, 1 views today