अंगवस्त्र से सम्मानित किए गये विभिन्न विद्याओं से जुड़े गणमान्य
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के निकटवर्ती वैशाली जिला के हद में लालगंज प्रखंड के पंचदमिया गांव स्थित महेन्द्र नाथ सिंह विद्यालय सभा भवन में 15 सितंबर को जितेन्द्र कुमार सिंह लिखित पुस्तक मेरा बचपन, मेरी यादें पुस्तक का लोकार्पण किया गया।
जानकारी के अनुसार पुस्तक लोकार्पण समारोह का उद्घाटन लालगंज के भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। सर्वप्रथम पुस्तक के लेखक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेस्ट फार्मर अवार्ड सहित दर्जनाधिक सम्मानों से सम्मानित जितेन्द्र कुमार सिंह ने विषय प्रवेश कराया।
इस अवसर पर उद्घाटन भाषण में विधायक सिंह ने पुस्तक के लेखक जितेन्द्र कुमार सिंह की पुस्तक की चर्चा करते हुए कहा कि इससे बचपन की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा कि उक्त पुस्तक से सीख मिलती है कि मन की बचपना को जीवित रखो, तभी सदा खुशहाल रहोगे। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता कपिलदेव सिंह एवं संचालन प्रो. अभय नाथ सिंह कर रहे थे।
समारोह को पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता महेन्द्र प्रताप सिंह, सोनपुर के रामसुंदर दास महिला कॉलेज के सचिव तृप्तिनाथ सिंह, पुनपुन कॉलेज के व्याख्याता प्रो. डॉ मधुरेंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक श्रीराम, राजीव कुमार, जगदीश राय, मंजू सिंह ने मेरा बचपन, मेरी यादें पुस्तक पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
लोकार्पण समारोह में विधायक संजय कुमार सिंह, कपिल देव सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, मणिभूषण सिंह, सुरेन्द्र मानपुरी, जगदीश राय, डॉ श्रीराम, मंजू देवी, आचार्य मधुरेंद्र सिंह, अवध किशोर शर्मा, सारंगधार सिंह, पूजा सिंह, वज्जिका कवि मणिभूषण, प्रो. अभय नाथ सिंह, पंकज मंडल, मनोज चौधरी, प्रदीप कुमार आदि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
186 total views, 2 views today