फर्जी आरोपी चिकित्सक का पिस्टल, बंदूक लहराते विडियो वायरल

नजायज गंगापुर में आरएसबी हेल्थ केयर चलवाने की जांच व् कारवाई करे प्रशासन-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में गंगापुर स्थित निजी अस्पताल के नर्स के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी फर्जी चिकित्सक डॉ संजय कुमार संजू का पिस्टल एवं बंदूक लहराते लेडी गार्ड के साथ विडियो वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन इसकी जांच कर कारवाई करें।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 14 सितंबर को कहा कि गंगापुर दुष्कर्म कांड के दौरान नर्स द्वारा चिकित्सक का प्राईवेट पार्ट काटे जाने की बहुचर्चित घटना के बाद फेसबुक, वाट्सएप एवं मीडिया में भी चिकित्सक के हाथ में पिस्टल एवं बंदूक लहराते हुए फोटो वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन जांच कर कारवाई करें।

उन्होंने कहा कि कथित चिकित्सक का क्षेत्र में शराब, शबाब एवं हथियार का शौकीन होने की चर्चा है। चिकित्सक को जानने वालों ने चिकित्सक के पास एक भी लाईसेंसी हथियार नहीं होना बताया है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि चिकित्सक के पास हथियार कहां से आया? क्या चोरी-छिपे शराब, शबाब एवं हथियार का तस्करी किया जा रहा था? अगर उच्च स्तरीय जांच टीम से जांच कराया जाता है तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे।

माले नेता सिंह ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि सिविल सर्जन द्वारा अवैध वसूली कर वर्षों से बिना लाईसेंस के गंगापुर में आरबीएस हेल्थ केयर अस्पताल चलाया जा रहा था, जहां कमीशन पर पेशेंट लाकर धड़ल्ले से ऑपरेशन किया जा रहा था। माले नेता ने बांदे के नथुनी राय, ताजपुर के शोभा देवी का इसी अस्पताल में असफल आपरेशन होना बताया।

 67 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *