एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को मुजफ्फरपुर के महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय में हिंदी विभाग की ओर से हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. लोकमान्य रविन्द्र प्रताप, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ शिखा त्रिपाठी, डॉ लक्ष्मी रानी, डॉ सोनी और प्रो. शालिनी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्रथम सेमेस्टर की छात्रा निधि कुमारी द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. रविन्द्र प्रताप ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा के कारण ही आज हम भारतवासी अनेकता से एकता के सूत्र में बंधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारे जीवन का आधार है, जो हमारे व्यक्तित्व तथा राष्ट्रीयता का परिचायक है।
हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ शिखा त्रिपाठी ने विषय प्रवेश करते हुए हिन्दी दिवस की आवश्यकता, उसके उद्भव एवं विकास पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर 1949 को संविधान में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया तथा उसकी लिपि देवनागरी घोषित की गई थी।
इस दिन को याद करते हुए प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। डॉ कुमारी अनुपम गुप्ता ने हिन्दी के प्रति विद्यार्थियों की रुचि को जागृत कैसे किया जाए पर विस्तृत जानकारी दी, साथ ही अपनी कविता से सबका उद्बोधन किया।
वहीं प्रो. प्रेमलता कुमारी ने उपस्थित छात्रों को बताया कि किस प्रकार हिन्दी भाषा में दक्षता हासिल कर शिक्षा, अनुवाद, पत्रकारिता, राजभाषा अधिकारी आदि क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में डॉ निशात कौसर, प्रो. शालिनी, डॉ निवेदिता, डॉ इंदु कुमारी ने भी हिन्दी भाषा के महत्त्व पर अपने विचार रखें।
समारोह में डॉ सोनी ने हमारी हिन्दी शीर्षक पर स्वरचित कविता की प्रस्तुति की। शिक्षकेत्तर कर्मचारी उमेश राज ने भी अपनी कविता के माध्यम से हिन्दी के महत्व को दर्शाया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में निबंध, भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अन्नू कुमारी, द्वितीय स्थान पर अंबिका सर्राफ एवं तृतीय स्थान पर मनीषा कुमारी रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनुष्का प्रिया, दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मनीषा कुमारी और रिमी कुमारी एवं तृतीय स्थान पर भी संयुक्त रूप से अंजली कुमारी गुप्ता और रागिनी कुमारी रही। कविता पाठ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अनन्या राज, दूसरे स्थान पर अन्नू कुमारी एवं तीसरे स्थान पर सलोनी कुमारी रही।
समारोह में मंच संचालन डॉ शिखा त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सोनी ने किया। मौके पर प्रो. शालिनी गुप्ता, प्रो. प्रेमलता कुमारी, प्रो. प्रेम रंजन कुमार, प्रो. शिल्पा भारती, प्रो. रितु वर्मा, प्रो. रमाशंकर रजक, डॉ ललित प्रभा, प्रो. ममता वर्मा, डॉ रितु कुमारी, डॉ निशात कौसर, प्रो. रूपाली, डॉ अनुपम गुप्ता, प्रो. माला, प्रो. जितेन्द्र, आदि।
डॉ निवेदिता, प्रो. नागेंद्र पासवान, डॉ रीना, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ रेखा चौधरी, डॉ शमीम अंसारी, नूतन कुमारी, निशांत शेखर, जितेन्द्र, जानकी, सुरेन्द्र, उमेश राज, सलोनी, नेहा, मनीषा एवं सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी मुजफ्फरपुर की युवा कवियित्री सविता राज ने दी।
75 total views, 2 views today