राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्मल स्कूल के छात्र छात्राओं ने 13 सितंबर को बोकारो थर्मल में जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया।
जानकारी के अनुसार यहां सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा हाथों में तख्तियां लिए वृक्ष लगाओ, पृथ्वी बचाओ, पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए वृक्ष लगाओ के नारो के साथ जुलूस में शामिल हुए। जुलूस कार्मेल स्कूल से चलकर लाल चौक, झारखंड चौक, थाना चौक सहित अन्य चौक चौरहो का भ्रमण किया। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
यहां कार्मेल स्कूल व् विद्यालय के बगल गोबिंदपुर मैदान में कुल 351 फलदार पौधो का रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चे समाज को संदेश दे रहे थे कि गंदगी ना फैलाए, वातावरण को शुद्ध वा स्वच्छ रखे एवं एक वृक्ष जरूर लगाए।
कार्यक्रम में इंग्लिश मीडियम की प्रबंधिका सिस्टर एम इनिटा एसी, विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर एम मलार एसी, विद्यालय के हेड बॉय ऋतुराज विद्यार्थी, हेड गर्ल ऋविका डिसुजा, शिक्षिका सोमा बसु, नीलम कुल्लू, प्रतिमा ठाकुर, पायल सिन्हा, विजय कुजूर, दिव्या खा-खा, मेरी खालको, बबीता मंडल, सरलीन मिंज, नम्रता पांडेय, सिक्षक जीतेंद्र प्रसाद सहित कई शिक्षक-शिक्षिका व् छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
69 total views, 2 views today