एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां-फुसरो मुख्य मार्ग पर स्थित कथारा मोड़ के समीप आयेदिन सड़क जाम से राहगीर हलकान होते रहे हैं। कारण यह कि यहां दोपहिया तथा चार पहिया वाहन चालक द्वारा वाहनों को सड़क किनारे यत्र तत्र खड़ा करना रहा है।
इसके विरुद्ध कथारा ओपी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर क्षेत्र के दोपहिया तथा चार पहिया वाहन चालको में हड़कंप देखा जा रहा है। ओपी प्रभारी स्वयं कथारा मोड़ को जाम फ्री बनाने में लगे हैं। इसे लेकर लगातार गलत ढंग से पार्किंग किए जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 13 सितंबर की देर संध्या कथारा मोड़ से लेकर गोकुल स्वीट तक तीतर बितर कर लगाए गए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के खिलाफ कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति द्वारा कार्रवाई की गई, जिसके तहत ओपी प्रभारी प्रजापति द्वारा दर्जनों दोपहिया एवं एक चार पहिया वाहनों का फोटो लेकर सूची जिला परिवहन कार्यालय को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया।
बताया जाता है कि ओपी पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर कथारा मोड़ में यत्र तत्र लगाए गए वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सभी वाहन चालको द्वारा पहले हम, पहले हम के तर्ज पर सड़कों से वाहन पार्किंग के लिए बनाए गए स्थलों की ओर अपनी वाहनों को पहुंचा दिया गया।
इस क्रम में कई वाहन चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिसे पहले तो ओपी प्रभारी द्वारा समझाया गया। बताया जाता है कि इस दौरान कई वाहन मालिक द्वारा हेकरी दिखाए जाने पर ओपी प्रभारी ने उनकी औकात बता दी। जांच दल में ओपी प्रभारी प्रजापति के अलावा कथारा ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरासिया, सहायक अवर निरीक्षक के. म. पाठक सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
इस संबंध में ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि सड़क जाम की समस्या यहां लगी रहती है। वे मुख्यमंत्री के ललपनिया कार्यक्रम से लौटने के क्रम में संध्या में देखा कि यहां बेतरतीव लगाए गए वाहनों के कारण पुनः ट्रैफिक जाम की समस्या बनी है। इसे लेकर उन्होंने उक्त कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि यहां सड़क जाम से मुक्ति के लिए उनके द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगा।
85 total views, 1 views today