प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा के पास हुई एक्सिस बैंक कैश वैन गार्ड की गोली मारकर हत्या कर कैश वैन से 39 लाख रुपये की लूट मामले में वाराणसी एसटीएफ की टीम ने पटना एसटीएफ के सहयोग से वैशाली जिला के हद में जंदाहा थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बीते वर्ष 12 सितंबर 2023 को मिर्जापुर के बेलतर इलाके में एक्सिस बैंक के बाहर चार बदमाशों ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने पहले फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस दौरान गार्ड जय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 40 लाख रुपये लूट लिए गए। इस घटना में बैंक के दो कैशियर और एक अन्य रहिवासी घायल हो गए।
उक्त मामले में मिर्जापुर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसी मामले में पुलिस तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जंदाहा थाना क्षेत्र के पीरपुर गांव से उक्त घटना में शामिल संदिग्ध राजीव सहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गयी।
बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट का एक लाख तिरानवे हजार रूपये बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को यूपी पुलीस अपने साथ ले गई है।
मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर की हत्या
एक अन्य जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को वैशाली जिला के हद में बिदुपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक युवक की उसके घर के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर चकसिकंदर मार्ग के खजबत्ताडीह गांव में पल्सर बाइक सवार अज्ञात दो अपराधियों ने स्प्लेंडर सवार एक युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से बिदुपुर की तरफ भागने में कामयाब हो गए।
गोली लगने के बाद युवक घटना स्थल से भागकर धान की खेत में जाकर जान बचाना चाहा। घटना के बाद जुटे ग्रामीणों द्वारा घायल युवक को बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बिदुपुर थाना क्षेत्र के खजबत्ताडीह रहिवासी अवधेश भगत के 23 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार बताया जाता है।
घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद गुस्साए रहिवासियों ने हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
289 total views, 3 views today