आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार करे पुलिस-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर अल्ता चौर रहिवासी तथाकथित चिकित्सक सह हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार संजू पर नर्स द्वारा दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगाया गया हैं।
पीड़िता नर्स के साथ दुष्कर्म की कोशिश की घटना से चिकित्सा सेवा के साथ समस्तीपुर जिला शर्मशार हुआ है। दोषी चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल में बंद करने, पीड़ित नर्स को सुरक्षा देने की मांग भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया है। घटना की पुष्टि पुलिस के क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया है।
जानकारी के अनुसार बेगूसराय रहिवासी कथित चिकित्सक डॉ संजय कुमार संजू बीते 20 वर्षों से अधिक समय से मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर अल्ता चौर में अपना मकान बनाकर रहते हैं एवं उसी मकान में स्वयं को चिकित्सक घोषित कर क्लिनिक चलाते हैं। वे अपने को कई हिंदूवादी संगठन, मानवाधिकार संगठन, स्वास्तिका फाउंडेशन आदि के नेता बताते हैं। जिसका पोस्ट वायरल हो रहा है।
बताया जाता हैं कि उक्त कथित चिकित्सक द्वारा 12 सितंबर को अपने ही क्लिनिक में कार्यरत एक नर्स के साथ रेप करने के दौरान नर्स द्वारा लिंग काटने की जानकारी मिली है। पुलिस उपाधीक्षक ने घटना की पुष्टि की है। इस घटना से चिकित्सा सेवा समेत समस्तीपुर जिला शर्मशार हुआ है।
उक्त घटना को भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह निंदनीय बताते हुए घटना एवं चिकित्सक पर कई फर्जीवाड़ा में शामिल होने की जांच कर तत्काल चिकित्सक को गिरफ्तार करने अन्यथा अन्य संगठनों के साथ एकताबद्ध होकर आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
136 total views, 2 views today