मुबंई में हुई रेकॉर्डतोड़ वोटिंग

मुंबई। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को महाराष्ट्र की 17 सीटों पर करीब 57 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही राज्य की सभी 48 सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। सभी सीटों पर मतदान का औसत 60.68 प्रतिशत रहा। मुंबई की 6 सीटों पर 55.11 प्रतिशत वोटिंग हुई। गर्मी और उमस के बावजूद मुंबई के लोगों ने जोश दिखाते हुए 30 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में मतदान के लिए काफी जोश दिखा। यहां 1989 में 57.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। उसके बाद तीन दशकों में केवल 2 बार (1998 और 2014 में) ही आधे से ज्यादा लोगों ने मतदान किया था।

महाराष्ट्र के डचिरोली-चिमूर में सर्वाधिक 72 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मुंबई से सटे कल्याण में सबसे कम 44 प्रतिशत मतदान की जानकारी मिली है। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य के 8.85 करोड़ मतदाताओं में से 5.37 करोड़ मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। नांदुरबार में 67.64 प्रतिशत, धुले में 57.29 प्रतिशत, दिंडोरी में 64.24 प्रतिशत, नासिक में 55.41 प्रतिशत, मावल में 59.12 प्रतिशत, शिरूर में 59.55 प्रतिशत और शिर्डी में 66.42 प्रतिशत मतदान हुआ। महाराष्ट्र में चार चरण के मतदान में 7.50 लाख कर्मचारी और एक लाख चार हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

चौथे चरण के मतदान में कई जगह से ईवीएम मशीन बंद होने की शिकायतें आईं। कांग्रेस ने इस बारे में 30 शिकायतें कीं। अधिकतर शिकायतें धुले और नांदूरबार से आईं। कांग्रेस की सहयोगी पार्टी एनसीपी के राज्य प्रमुख जयंत पाटील ने आरोप लगाया कि दो सीटों पर कुछ गड़बड़ियां थीं। कांग्रेस ने बयान जारी करके कहा, ‘चुनाव आयुक्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से शिकायत की गई है।’

 


 343 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *