पेंशन अदालत में स्वांग वाशरी के कर्मी की मनमानी का मामला उठा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ऑफिसर्स क्लब कथारा में 11 सितंबर को भविष्य निधि सह पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने की। कार्यक्रम में सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक पेंशन आर आर शर्मा, कोयला खदान भविष्य निधि सह पेंशन रीजन टू के आयुक्त आशीष कुमार टीम के साथ उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार द्वारा स्वागत भाषण से किया गया। इस अवसर पर एटक नेता लखन लाल महतो, क्षेत्र के विभिन्न श्रमिक संगठन प्रतिनिधि यथा पीके विश्वास, बाल गोविंद मंडल, कमोद प्रसाद, इकबाल अहमद, शमशुल हक, मथुरा सिंह यादव, विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
इसके अलावे विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त कर्मी तथा क्षेत्र के विभिन्न परियोजना कार्यालय में कार्यरत पेंशन विभाग के कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर क्षेत्र के स्वांग वाशरी कर्मी जदु गोप के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभावित सेवानिवृत कर्मी के पुत्र द्वारा उसके मामले को बेवजह टरकाये जाने का मामला उठाया गया तथा प्रबंधन से उक्त कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी।
वहीं बारी बारी से पेंशन धारियों की समस्याओं को सुना गया। इसी बीच कई पेंशनरों द्वारा क्षेत्र के पेंशन अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया। मौके पर एसीसी सदस्यों द्वारा पेंशन धारियों के समस्याओं के समाधान को लेकर कई सुझाव दिया गया। पेंशन धारी कर्मियों के समस्याओं के निदान का सुझाव भी अधिकारियों ने दिया।
पेंशन अदालत में मुख्यालय महाप्रबंधक शर्मा ने कहा कि उनका विभाग पेंशन निबटारा कार्य मे पुरी तरह विफल रहा है। अभी तक मात्र तीन हजार मामले का निबटारा संभव हो पाया हैं, जबकि 45 हजार मामले का निबटारा करना शेष है।
क्षेत्र के एक कर्मी पर लगे आरोप के संबंध में कार्रवाई के को लेकर पुछे जाने पर महाप्रबंधक शर्मा ने असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा कि इसपर क्षेत्रीय प्रबंधन को निर्णय लेना है। कहा कि इससे संबंधित यदि उनके पास लिखित शिकायत मिलता है तो वे अवश्य कार्रवाई करेंगे।
मौके पर सीएमपीएफ आयुक्त आशीष कुमार ने कहा कि इस प्रकार की खामियों को दुर करने के लिए हीं विभाग डिजिटल सिस्टम लागू किया है, ताकि कार्य में पारदर्शिता बने और पेंशन मामले का त्वरित निबटारा संभव हो सके। उन्होंने सीसीएल कर्मियों से मामले को बेवजह मामले को नहीं लटकाने का आग्रह किया।
कहा कि किसी प्रकार का मिसमैच होने पर उचित सलाह तथा परियोजना स्तर पर फैक्ट फाइडिंग कमिटी से सत्यापन कराकर ही कागजी कार्रवाई करें, ताकि सेवानिवृत कर्मी को बेवजह भटकना नहीं पड़े।
मौके पर रांची पेंशन विभाग कर्मी विवेक वर्मा, नवीन कुमार, मोहम्मद कमरुल, कथारा क्षेत्र के एस एन नीयोगी, पी दास, निवारण केवट, आशा दास, रॉबर्ट, राम प्रसाद, अनंत लाल, मोहम्मद इम्तियाज, प्रदीप कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वांग परियोजना के कार्मिक प्रबंधक समीराज ने किया।
197 total views, 2 views today