माले प्रतिनिधिमंडल ने सीओ को ज्ञापन देकर आवेदन पर की कारवाई की मांग

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) आरती कुमारी एवं आरओ रोहन रंजन से मिलकर ज्ञापन सौंपा। नेतृत्व प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे थे।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा गरीबों को 72 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र, भूमिहीनों को वास भूमि एवं कच्चा मकान वालों को पक्का मकान देने, सर्वे कार्य में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग पूरा नहीं होने पर पुनः आगामी 28 सितंबर को अंचल- प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने की घोषणा की गई।

प्रतिनिधिमंडल में माले नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मो. एजाज, मो. कयूम, संजीव राय, संतोष झा, अरशद कमाल बबलू, परवेज कलीम, रतन सिंह आदि शामिल थे।

विदित हो कि भाकपा माले बीते माह 22 अगस्त को अपने राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत ताजपुर अंचल-प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर आय प्रमाण-पत्र का 381, वासभूमि का 65 एवं पक्का मकान का 102 फार्म जमा किया था और महीने भर के अंदर सभी गरीबों का 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीन की जांच कर वास भूमि एवं कच्चा मकान वाले परिवार को पक्का मकान देने की मांग की थी।

 117 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *