रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। दस राजनीतिक पार्टी की गठबंधन झारखंड नवनिर्माण महासभा तीसरा विकल्प जनमत की ओर से 9 सितंबर को आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा पत्र संयोजक सूर्य सिंह बेसरा ने रांची के प्रेस क्लब में जारी किया।
जानकारी के अनुसार जनमत की दस सूत्री घोषणा पत्र में सूशासन के लिए विधि का शासन, आत्मनिर्भर गांव : हमारे गांवों में हमारा स्वराज, बिकाऊ विधायक पर अंकुश, जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार, खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति और आरक्षण नीति निर्धारण, आदि।
पांच वर्ष में पांच मुख्यमंत्री : सत्ता का विकेनद्रीकरण, प्राकृतिक संसाधनों यथा जल, जंगल और जमीन का अधिकार, मातृभाषा और राज्य भाषा की मान्यता, युवाओ को रोजगार की गारंटी व विशेष बजट, अनुबंध कर्मी (पारा शिक्षक, सहिया, सेविका आदि) को स्थायीकरण तथा झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान व 30 हजार पेंशन, मिडिया बंधुओं को 5 हजार पेंशन व रोजगार की गारंटी आदि शामिल है।
54 total views, 2 views today