प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर के सभाकक्ष में 9 सितंबर को कार्यालयी कार्यों में गूगल इंडिक टूल का अनुप्रयोग विषय पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने रेल कर्मचारियों को यूनिकोड पर आधारित हिंदी में कार्य करने पर विशेष बल दिया। इस कार्यशाला में गोरखपुर से आए तकनीकी समाधान, यू-ट्यूबर श्याम बाबू शर्मा ने रेलकर्मियों को कार्यालयी कार्यों में इंडिक टूल के अनुप्रयोग पर विस्तृत जानकारी दी।
शर्मा ने कार्यालयी कार्यों को कंप्यूटर पर आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुगमतापूर्वक निष्पादन करने की दिशा में विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। साथ ही साथ कंप्यूटर पर एआई यथा चैट जीपीटी, को-पायलट एवं जैमिनी के माध्यम से कार्य को सुगमतापूर्वक करने के तरीकों को भी समझाया।
कार्यशाला में मंडल रेल प्रबंधक सूद ने स्वयं अनुदेश देकर कर्मचारियों से प्रशिक्षण से प्राप्त लाभों का परीक्षण भी लिया। साथ ही कार्मिक एवं लेखा विभाग के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश भी दिया। कार्यशाला में सोनपुर रेल मंडल कार्यालय के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।
63 total views, 2 views today