रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर 8 सितंबर को झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ बोकारो जिला कार्यकारणी समिति के बैठक प्रजापति धर्मशाला जैनामोड़ में आयोजित किया गया।
आयोजित बैठक में समाज के प्रजापति समाज को कैसे जागरूक करें। सभी को एक सूत्र में बांधकर समाज को एक नई दशा और दिशा देने का काम कैसे करें। आगामी 29 सितंबर को जिला स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर एवं विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
इस अवसर पर बोकारो जिलाध्यक्ष शेखर प्रजापति ने आह्वान करते हुए कहा कि हरेक प्रखंड से युवाओं एवं महिलाओं को जोड़ने का काम करें। साथ ही जिला में युवा एवं महिला मोर्चा का गठन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा गया कि आगामी 15 सितंबर को रत्नप्पा कुम्हार महाराज की जयंती पर विशेष आयोजन एवं राजनीतिक विषयों पर चर्चा की जाएगी। युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उन्हें प्रेरित कर समाज को सींचने का काम करें।
बैठक में कहा गया कि प्रखंड अध्यक्षों को विशेष भूमिका निभा कर महिला एवं युवाओं का नाम जिला में भेजेंगे, ताकि विस्तार जल्द से जल्द हो सकें। जिला युवा का चुनाव भी कर उन्हें 29 सितंबर को बोकारो जिला में ससम्मान के साथ स्थान दिया जाएगा। पूरे बोकारो जिला में निमंत्रण कार्ड के साथ भव्य और सम्मान जनक समारोह सम्मेलन हो, उसकी तैयारी जोरों शोरों से करने को लेकर बैठक में पहल की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष शेखर प्रजापति, महामंत्री जीवन जगरनाथ, कोषाध्यक्ष हीरा लाल महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष सुचान्द प्रजापति, सुभाष चंद्र महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष दुलेश्वर प्रजापति, जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष रामलाल महतो, कसमार प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार प्रजापति, बोकारो महानगर अध्यक्ष सदानंद प्रजापति, समाजसेवी प्रदीप महतो, मुकेश, मदन, अंबुज, फनी भूषण, नेपाल, वीरेंद्र आदि गणमान्य उपस्थित थे।
121 total views, 1 views today