प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के विवाह मंडप में 8 सितंबर को जेबीकेएसएस/जेएलकेएम पंचायत समिति की विशेष बैठक की गई।
आयोजित बैठक में झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुथ कमेटी विस्तार एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही जेबीकेएसएस/जेएलकेएम प्रमुख टाईगर जयराम महतो की एक सभा अंगवाली मंडल में रखने की सहमति बनी।
मौके पर शिवकुमार चटर्जी, रूपलाल रजवार, जुगल रजवार, पीतांबर रजवार, राहुल शर्मा, राजेंद्र महतो, श्याम रजवार, विजय रजवार, साकेत रजवार, दीपक सोनी, अब्दुल कादिर आदि उपस्थित थे।
131 total views, 1 views today