मुंबई। पेट काटकर जिन बच्चों को आप पढ़ाते-लिखाते हैं, उन बच्चों को पकौड़े तलने की सलाह देने वाले मोदी और फडणवीस सरकार को ही अब इस चुनाव के बाद पकौड़े तलने के लिए भेज दें। यह बातें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने दक्षिण- मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस-राकांपा महाआघाड़ी के उम्मीदवार एकनाथ गायकवाड़ की प्रचार सभा में कही। चेंबूर के लालडोंगर परिसर में हुई इस सभा के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस सभा में पूर्व मंत्री नसीम खान, विधायक भाई जगताप, वर्षा गायकवाड़, पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे और सचिन सावंत उपस्थित थे। चव्हाण ने कहा कि छप्पन इंच का सीना वाले का पेट भी अब भ्रष्टाचार का पैसा खाकर छप्पन इंच का हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आम जनता से कई वादे किए। हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा मोदी ने किया था। इस हिसाब से पिछले पांच वर्ष में दस करोड़ रोजगार उपलब्ध होना जरूरी था।
उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी जैसे निर्णय से कई लोगों के रोजगार छिन गए। चव्हाण ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल करके यह सरकार सत्ता में आई और पिछले पांच वर्ष में आंबेडकर स्मारक हो या शिवस्मारक इन दोनों स्मारकों में से एक भी स्मारक की एक र्ईंट भी यह सरकार नहीं रखी गई।
प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन करने वाला प्रधानमंत्री अब तक नहीं देखा : गायकवाड़
एकनाथ गायकवाड़ ने कहा कि हमने पंडित नेहरू लेकर अब तक सभी प्रधानमंत्री देखे हैं, लेकिन आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले करकरे के बारे में अपमानजनक बातें कहने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन करने वाले प्रधानमंत्री अब तक नहीं देखा। उन्होंने कहा कि देश के संविधान बदलने की बात करने वाले मंत्री आज भी उनके मंत्रीमंडल में हैं।
349 total views, 2 views today