एन. के. सिंहफुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नगर परिषद फुसरो के करगली फुटबाल ग्राउंड स्थित श्रीअरविन्दो सोसायटी बेरमो सेंटर जेएचसी 3 में 8 सितंबर को सेंटर का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अघ्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा तथा विशिष्ट अतिथि सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय उपस्थित थे।
इस अवसर पर गायक कौशल अलबेला और बृजमोहन चौहान के द्वारा कई भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण, सामूहिक ध्यान के साथ किया गया। इस अवसर पर धार्मिक चर्चा की गई। यहां जीएम रामाकृष्णा ने कहा कि धर्म और अध्यात्म से ही संस्कृति को बचाया जा सकता है।
लोभ, लालच आदि छोड़ समाज के बारे में सोचने की जरूरत है। स्वार्थ ही भ्रष्टाचार का जड़ है। इस कारण परम पिता परमेश्वर ने जो दिया है उसमे ही खुश रहे। कभी खुद के बारे में ना सोंचकर दूसरे के बारे में सोंचे और उसकी सेवा करे। उस सेवा में जो खुशी मिलेगी और कही नही मिलेगी।
जीएम सिन्हा ने कहा कि महर्षि अरविंद पूर्व में पत्रकार थे और अपनी पत्रकारिता द्वारा धर्म के रास्ते पर चलने के लिए आमजनों को प्रेरित किए थे। वे एक योगी, द्रष्टा, दार्शनिक, कवि और भारतीय राष्ट्रवादी थे। जिन्होंने आध्यात्मिक विकास के माध्यम से पृथ्वी पर दिव्य जीवन का दर्शन प्रस्तुत किए थे।
पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि भाई मनोरंजन ने बेरमो में अरविंदो सोसाइटी को बहुत अच्छे से शुरुआत कर इसे चलाया। उसके बाद मधुसूदन भाई इसे चला रहे है।
हम सभी को यहां आकर कुछ सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने जीएम से संस्था को और बेहतर बनाने तथा आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। अंतिम में सभी ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर सोसायटी के सचिव विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह, गौर प्रमाणिक, रामाकृष्णा प्रसाद, अशोक भट्टाचार्या, प्रमांनद भट्टाचार्या, लाल बचन यादव, एस संजय, रबिंद्र कुमार सिंह, संत सिंह, धनंजय सिंह, मदन वर्मा के अलावा जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह, चंद्रपुरा के पूर्व प्रमुख अनीता गुप्ता, मजदूर नेता रविंद्र मिश्रा, सुरेश सिंह, विनय सिंह, पंकज पांडेय, भाई प्रमोद सिंह, सुरेश बंसल, सुशांत राइका आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
57 total views, 2 views today