प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भाद्र शुक्लपक्ष चतुर्थी तिथि 7 सितंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित श्रीगणेश मंदिर में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की विधि विधान से पूजा की गई। पूजा की समस्त अनुष्ठान आचार्य गौरबाबा ने सम्पन किए।
इस अवसर पर मुख्य यजमान बतौर बालक पियूष कुमार मिश्रा ने विधिपूर्वक विघ्नहर्ता श्रीगणेश की पूजा की। पूजा समारोह में कई माताएं भी शामिल थी। देर शाम को आचार्य गौरबाबा ने चौथ के चांद देखने वालों को मिथ्या दोष से मुक्ति के लिए श्यामांतक मणि चोरी की कथा विस्तार से सुनाए।
आयोजन तथा पूजा समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा सहित समिति के कई सदस्य शामिल थे, वहीं मौके पर गुप्तेश्वर मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, पीतांबर मिश्रा, नीतीश मिश्रा आदि प्रसाद वितरण में सक्रिय रहे।
127 total views, 3 views today