राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बैंक ऑफ़ इंडिया बोकारो थर्मल शाखा द्वारा शाखा परिसर में 7 सितंबर को बैंक 119वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक परिसर में वृक्षारोपण के साथ किया गया। यहां डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, बैंक में व्यवसाईक लोन मुख्य प्रबंधक अधिलेश चंद्रा, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर सैलेंद्र कुमार सिंह, एसबीआई बोकारो थर्मल शाखा के वरीय प्रबंधक सुभाष प्रसाद, बीओआई बोकारो थर्मल शाखा के वरीय प्रबंधक राम रतन प्रताप एवं भारती प्रताप ने संयुक्त रूप से पौधा रोपण कर कार्यक्रम की शुरुवात की।
बताया जाता है कि पौधा रोपण के पश्चात बैंक परिसर में सभा का आयोजन किया गया। सभा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थर्मल के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान प्रसाद ने बैंक की सराहना करते हुए कहे कि यह बैंक बोकारो थर्मल रहिवासियों को बेहतर सुविधा तथा सेवा प्रदान कर रही है। इसके लिए बीओआई बोकारो थर्मल शाखा के वरीय प्रबंधक सहित सभी कर्मचारी साधुवाद के पात्र है।
बीओआई बोकारो थर्मल शाखा के वरीय प्रबंधक प्रताप ने कहा कि वर्ष 1906 को मुंबई शहर में बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी। उस समय बैंक का स्वामित्तत्व 5 मिलियन से शुरु किया गया था। जिसमे मात्र 50 कर्मचारी कार्यरत थे। आज यह बैंक देश मे 5084 से अधिक शाखाएं, साथ ही विदेशों में 60 शाखाएं सहित 5551 एटीएम की कीर्तिमान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि लाखों कर्मचारी इस बैंक परिवार से जुड़े हुए हैं।
कार्यक्रम में मोहन प्रसाद, बीओआई बोकारो थर्मल शाखा के वरीय प्रबंधक की धर्म पत्नी भारती प्रताप, एन पी सिंहा, मोती महतो, संजय प्रसाद, जितेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, बैंक के सुजीत कुमार, गौरव कुमार, प्रवीण, अभिषेक कुमार जैन, रवि रंजन पाठक, रंजित कुमार, महेंद्र पासवान, शिवचरण हेंब्रम, प्रियांशु पासवान, पंकज पासवान आदि उपस्थित थे। यहां मंच संचालन हेना परवेज ने किया।
74 total views, 2 views today