नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले केन्द्रों का नहीं होगा नवीनीकरण-डीएम
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में 5 सितम्बर को छपरा स्थित कार्यालय कक्ष में प्री कॉन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सभी तरह से उपयुक्त पाये गये आवेदनों एवं साक्षात्कार के उपरांत 4 नये केन्द्र तथा 7 केन्द्रों के नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई।
मालुम हो कि बैठक में नये अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के संचालन एवं पूर्व से संचालित केन्द्रों के नवीनीकरण के लिए कुल 19 आवेदनों पर विचार किया गया। सभी आवेदक एवं केंद्र से सम्बद्ध रेडियोलॉजिस्ट से एक-एक कर आवश्यक जानकारी ली गई। सभी तरह से उपयुक्त पाये गये आवेदनों एवं साक्षात्कार के उपरांत 4 नये केन्द्र तथा 7 केन्द्रों के नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई।
नये डायग्नोस्टिक केंद्र के रूप में रामकृष्णा स्कैन सेंटर मालखाना चौक छपरा, श्रीराम अल्ट्रासाउंड सेंटर मढ़ौरा, माँ डायग्नोस्टिक सेंटर सोनपुर एवं दि हरिओम अल्ट्रासाउंड सोनपुर को स्वीकृति दी गई।
पूर्व से संचालित तारा अल्ट्रासाउंड छपरा, सुरक्षा डायग्नोस्टिक्स छपरा, कुमार हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर छपरा, नारायणी अल्ट्रासाउंड सेंटर छपरा, संजीवनी अल्ट्रासाउंड स्कैन सेंटर छपरा, वैशाली अल्ट्रासाउंड छपरा एवं श्रीराम एमआरआई स्कैन सेंटर भगवान बाजार को स्वीकृति दी गई।
बैठक में कई आवेदनों को रेडियोलॉजिस्ट के अनुपस्थित रहने के कारण लंबित रखा गया तथा प्रावधानों के तहत अनुपयुक्त पाये गये आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्त्ता निपुण कुमारी सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
62 total views, 2 views today