रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में विभिन्न विभागों के 19 अधिशासीयों के लिए दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में फैकल्टी के रूप में वैसे अधिकारी शामिल हो रहे हैं जो पूर्व में मेसर्स एएसके इएचएस द्वारा ट्रेन दि ट्रेनर कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार 5 एवं 6 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे 5 सितंबर को बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) बी के सरतापे, महाप्रबंधक (एचआर -एलएंडडी) डी आर टोप्पो उपस्थित थे। मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) सरतापे ने इस अवसर पर सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई और कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
अपने सम्बोधन मे सरतापे ने स्टील प्लांट में सेफ्टी की अहमियत पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम से सीखी गयी बातों को अपने सहमर्मियों से भी साझा करने की अपील की। टोप्पो ने भी सभी प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने तथा बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम के आयोजन मे वरीय ओपरेटिव (एचआर -एलएंडडी) राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह तथा इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा।
112 total views, 2 views today