एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हाल के दिनों में क्षेत्र में अप्रत्याशीत चोरी की घटना में वृद्धि को देखते हुए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में विशेष पहल की जा रही है।
इसी क्रम में 4 सितंबर की देर संध्या बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जारंगडीह चीप क्वार्टर स्थित भोला सिंह के आवास पहुंचकर रहिवासियों के साथ पुलिस-पब्लिक बैठक की।
जानकारी के अनुसार चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर बोकरो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सिंह ने जारंगडीह चीप क्वार्टर स्थित वार्ड क्रमांक 2 के वार्ड सदस्या पति भोला सिंह के आवास पर पुलिस- पब्लिक बैठक आयोजित की। बैठक में रात्रि गस्ती दल का गठन किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि स्थानीय रहिवासी रात्रि गस्ती में पुलिस बल का सहयोग करेंगे, ताकि चोरी की घटना को कारगर तरीके से रोका जा सके।
बैठक में थाना प्रभारी सिंह के अलावा बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक बैजून मरांडी, सहायक अवर निरीक्षक पंकज भारद्वाज, जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति सुदेश भुइयां, स्थानीय रहिवासी सुरेंद्र सिंह, शिवचंद्र झा, राम प्रवेश सिंह, राम अयोध्या सिंह, मंतोष सिंह, मनोरंजन सिंह उर्फ गप्पू सिंह, अजीत कुमार सिंह, चैता मांझी, गोलू कुमार, परमेश्वर मांझी, प्रेम गुप्ता सहित कई अन्य उपस्थित थे।
264 total views, 1 views today