प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय छपरा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वीमेन सारण के नवनियोजित कर्मियों को चयन पत्र प्रदान किया।
उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा भविष्य की लिए शुभकामनाएं दीं। नव नियुक्त कर्मियों में वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ के पद पर सत्येंद्र कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर मो. इमामुद्दींन अंसारी एवं मल्टी पर्पस वर्कर के पद पर अदिति सिंह को चयन पत्र दिया गया। चयन पत्र पाकर सभी अभ्यर्थी काफी खुश दिखे।
इस अवसर पर डीएम समीर ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा तथा भविष्य में बेहतर करने के लिए सभी को साधुवाद दी।
169 total views, 2 views today