प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार सीएचसी के निर्देश पर 4 सितंबर को अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में एडल्ट बीसीजी शिविर का आयोजन किया गया। यहां 22 रहिवासियों को एडल्ट बीसीजी के टीके लगाए गये।
जानकारी के अनुसार अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बेहरागोड़ा आंगनवाड़ी केंद्र में 18 वर्ष के बाद के 14 रहिवासियो को उनकी मर्जी से एडल्ट बीसीजी के टीके लगाए गये।
इस अवसर पर एएनएम प्रतिभा कुमारी, सेविका सुनीता देवी, सहायिका गुलाबी देवी, सहिया किरण देवी, जबकि अंगवाली उत्तरी में अंबेडकर टोला आंगनवाड़ी केंद्र में एएनएम कुमारी बबिता, सेविका मेनका देवी, सहायिका उषा देवी, सहिया उषा देवी आदि के सहयोग से आठ जनों को टीका लगाया गया।बताया गया कि यह बीसीजी के टीके उन्हें लगाया जाता है, जो संभावित टीवी मरीज के संपर्क में आए हो।
89 total views, 2 views today