एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। एशियन जूनियर बॉक्सिंग के सेमी फाइनल में झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी (जेएसएसपीएस) के बॉक्सर अमीषा केरकेट्टा ने फिलिपींस के बॉक्सर को हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अमीषा केरकेट्टा का मुक़ाबला सेमी फाइनल में मंगोलिया के बॉक्सर के साथ होगा।
जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को जेएसएसपीएस की बॉक्सर अमीषा केरकेट्टा ने भारत का नेतृत्व करते हुए फिलिपींस के बॉक्सर को हराकर वर्ल्ड जूनियर बॉक्सिंग के सेमी फाइनल में पहुंची। अमीषा ने 54 किलोग्राम वर्ग में बीते माह 27 अगस्त से आगामी 10 सितम्बर तक यूनाइटेड अरब अमीरात के अबु धाबी में चल रहे एएसबीसी जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल में फिलिपींस के बॉक्सर को हराकर सेमी फाइनल में पहुंच गई है।
आगामी 6 सितंबर को मंगोलिया के बॉक्सर के साथ अमीषा का मुकाबला होगा।ज्ञात हो कि, पूर्व में अमीषा केरकेट्टा ने आईबीए वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर चुकी है। जेएसएसपीएस जिसे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) एवं झारखंड सरकार का संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है।
इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है। वर्तमान में जेएसएसपीएस खेल अकादमी में कुल 286 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिन्हें कुल 11 खेल विधाओं यथा वेट लिफ्टिंग, साईकलिंग, मुक्केबाज़ी, कुश्ती आदि में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ससीएल प्रबंधन, जेएसएसपीएस, एलएमसी सदस्यगण एवं सीईओ जी. के. राठौर, विभिन्न खेलो के प्रशिक्षकगण एवं अन्य ने अमीषा केरकेट्टा को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धन किया है।
71 total views, 2 views today