एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले चास प्रखंड के काला पत्थर रहिवासी अधिवक्ता अरूप चक्रवर्ती पर बोकारो कोर्ट परिसर में बीते 2 सितंबर को जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में अधिवक्ता चटर्जी को काफी चोटे आई है।
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अधिवक्ता का कोर्ट और बैंड भी फार दिया और पॉकेट से पैसा भी निकल लिया। काफी संख्या में अधिवक्तागण के इकट्ठा होकर विरोध करने के बाद आरोपी गण घटनास्थल से भाग गये। मामले में अधिवक्ता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए बी एस सिटी थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई की जा रही है।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने अधिवक्ता चटर्जी पर हुए जानलेवा हमला की निंदा की है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने 3 सितंबर को जानकारी देते हुए कहा कि आजकल पुलिस प्रशासन अधिवक्ताओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही है।
इसी का परिणाम है कि आज अपराधी तत्व दिन दहाड़े कोर्ट परिसर में घुस कर न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक जानलेवा हमला कर रहे है। इस मामले में प्रशासन की चुप्पी से अधिवक्ता मर्माहत है।
गिरि ने कहा कि 24 घंटे के अंदर यदि अधिवक्ता के हमलावर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बोकारो के सभी अधिवक्ता आंदोलन पर बाध्य होंगे। गिरि ने सरकार से मांग की है कि अविलंब झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
घटना की निंदा करने वालो में अधिवक्ता दिनेश प्रसाद शर्मा, सोमनाथ शेखर, अतुल कुमार, दिनेश प्रसाद घोषाल, समर तुरी, सुभाष चक्रवर्ती, आलोक कुमार घोषाल, दीपिका सिंह, संजीत कुमार सिंह, मो. हसनैन आलम, वंशिका सहाय, रीना कुमारी, सुमन वर्मा, दीप्ति सिंह, राजश्री, अंकित ओझा, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, अमरदेव सिंह, बिनोद कुमार सिंह, देवनाथ राम, अंजनी चौधरी, जितेंद्र महतो, मिथिलेश कुमार, निरोध प्रामाणिक, आदि।
महेश विश्वकर्मा, सुभाष चंद्र महतो, विमल झा, सरजू महतो, संजीव ओझा, बिनोद कुमार सिंह, शंकर डे, संजय कुमार प्रसाद, कमल कुमार सिन्हा, बबिता कुमारी, सुनील चांडक, धनजी चौधरी, विभा कुमारी, ज्योति प्रकाश चौधरी, बिभू चट्टोपाध्याय, रामावती कुमारी, विकाश प्रजापति, कौशल किशोर, अखिलेश कुमार, आदि।
इंद्रनील चटर्जी, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, धुर्वेश्वर मंडल, अशोक कुमार पांडेय, संदीप पूर्ती, राणा प्रताप शर्मा, हिमांशु शेखर, बिष्णु प्रसाद नायक, प्रीति श्रीवास्तव, कमल कुमार सिन्हा, राकेश ओझा, गोविंद नारायण सिंह, मिथलेश कुमार, अशोक कुमार यादव समेत दर्जनों अधिवक्ता शामिल हैं।
120 total views, 1 views today