एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में 3 सितंबर को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो में विश्व जल सप्ताह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आयोजित विश्व जल सप्ताह (26 अगस्त से 3 सितंबर तक) के अवसर पर प्रकृति के सबसे महत्वपूर्ण संसाधन जल, भू-जल की कमी एवं शहरीकरण विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि पानी की हर बूंद बेशकीमती है। संकल्प लेने की जरूरत है कि बेहतर भविष्य हेतु हम सभी जल संसाधनों का संरक्षण करें।
इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि जल मानव जाति के साथ साथ जीव जंतुओं, पेड़ पौधे सभी के लिए जरूरी है।
उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जल के बिना जीने की कल्पना नहीं की जा सकती है। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर दी अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि मानव निर्मित गतिविधियों और जलवायु परिवर्तन के कारण हमारे प्राकृतिक जल चक्र बाधित हो रहे हैं। हम अपने प्राकृतिक संसाधनों के बारे में जानने और उनका जश्न मनाने के लिए समय निकालें।
कार्यशाला में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि विश्व जल सप्ताह एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो पृथ्वी के सबसे अनोखे संसाधनों मे से एक जल के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। कार्यशाला में अन्य वक्ताओं यथा डॉ मधुरा केरकेट्टा, प्रो. सुनीता कुमारी, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम ने भी अपने वक्तव्य रखे।
सेमिनार में एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से संदेश देने का कार्य किया, जिसमें आंचल कुमारी, कुमकुम कुमारी, जागृति कुमारी, मिलन गुप्ता, सार्थक डोमरिया, सुभाष चंद्र कुमार राम, आकांक्षा अग्रवाल, शहजादी सहगुफा, रिया कुमारी, सुनैना कुमारी, सोनू कुमार शर्मा, महजबी प्रवीण, उर्मिला कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, निशा कुमारी, रक्षा कुमारी साव, मो. कोसेन रजा आदि शामिल है।
इस अवसर पर दस एनएसएस स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें पीयूष मंडल, सुमीत कुमार सिंह, प्रथम कुमार, सुभाष चन्द्र राम, सोनू कुमार शर्मा, जागृति कुमारी, आंचल कुमारी, संजना कुमारी, कुमकुम कुमारी, महजबी प्रवीण शामिल है।
मंच संचालन डॉ प्रभाकर कुमार, धन्यवाद ज्ञापन सदन राम ने किया। सेमिनार में उपरोक्त के अलावा प्रो. विपुल कुमार पांडेय, डॉ सुबंता बेरा, प्रो. सुनीता कुमारी, कार्यालय कर्मी रवि कुमार यादविंदू, मो. साजिद, बालेश्वर यादव समेत छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
71 total views, 2 views today