एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अमावस्या पूजा के अवसर पर बोकारो जिला के हद में फुसरो-चंद्रपुरा मार्ग पर काली मंदिर कल्याणी में 2 सितंबर को हर साल की भांति विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस विशेष अवसर पर मंदिर के पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां काली की पूजा अर्चना की गई।
जानकारी के अनुसार अमावस्या पूजा को लेकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु उत्साहित थे। सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंच रहे थे। भक्त बढ़-चढ़ कर पूजा में शामिल हुए। पूजा के दौरान पुष्पांजलि दी गई।
मंदिर कमेटी के मनोज मजूमदार व साधन दास ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे या अंतिम सप्ताह में अमावस्या पूजा आयोजित की जाती है। पूजा के बाद भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। भव्या महिला मंडल के दर्जनो महिला सदस्यो द्वारा यहां कई फलदार वृक्ष लगाये गये।
पूजा कार्यक्रम में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह,पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, ढोरी जीएम रंजय सिन्हा, पीओ शैलेश प्रसाद, के. आर. सत्यार्थी व रंजीत कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद सहित एसके झा, राजीव कुमार, डी. के. सिन्हा, आर. के. गुप्ता, यू. के. पासवान, ए. के. दास, मृत्युंजय कुमार सहित पूर्व मुखिया नकुल महतो, आदि।
समाजसेवी दौलत महतो, यूनियन नेता हरेंद्र सिंह, जितेंद्र दुबे, भीम महतो, विनय सिंह, कुलदीप, शिवनंदन चौहान, बैजनाथ सिंह, जवाहरलाल यादव, गणेश मल्लाह, भुनेश्वर यादव, जयराम सिह, राजेश पासवान, जितेंद्र राय उर्फ पप्पू जी, मोहम्मद कलीमुद्दीन, झब्बू तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, छेदी नोनिया, पवन सिंह, राजेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, मदन सिंह, रवि शंकर ठाकुर, चंदन तिवारथा, प्रकाश कुमार, जयनाथ मेहता आदि उपस्थित थे।
99 total views, 2 views today